शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र में पोषण वाटिका एवं पौध रोपण अभियान
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र जगदलपुर ने पोषण वाटिका एवं वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में आज दिनांक 17 सितम्बर को सर्वप्रथम नारियल, खजूर व अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इसके पश्रात कार्यक्रम में सम्मिलित महिला कृषकों को फलदार पौधों तथा सघुधान्य फसलों के बीज पैकेट का वितरण किया गया। पोपण वाटिका एवं वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर. एस. नेताम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिला कृषकों स्नातकोत्तर छात्र - छात्राओं तथा वैज्ञानिकों व समस्त कर्मचारियों को इस अभियान के महत्व के बारे में बताया तथा महिला कुगकों को वितरित फलदार पौधों को रोपण कर वर्ष भर देखभाल करने की सलाह दी एवं लघुधान्य फसलों के महत्व को बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ एच. के. पात्र, डॉ एन. सी. मण्डावी डॉ डी. पी. सिंह, एन. के. नाग,डॉ डी. एस. महिपाल, पी. के. सलाम, आर. आर. कवर, डॉ बीना सिंह, विकाम रामटेके, पी.एम. नेताम, डॉ पद्माक्षी ठाकुर, प्रवीण कुमार, प्रजीत कुमार, अजय जोशी एवं चन्दन यादव सहित महिला कृषक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
0 Comments