सिटी ग्राउण्ड की उपयोगिता के लिए उपयोगिता समिति गठन करने के निर्देश: कलेक्टर रजत बंसल

सिटी ग्राउण्ड की उपयोगिता के लिए उपयोगिता समिति गठन करने के निर्देश: कलेक्टर रजत बंसल

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । सिटी ग्राउण्ड की उपयोगिता के लिए उपयोगिता समिति का गठन के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा के बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि ग्राउण्ड के अद्योसंरचना विकास के साथ-साथ इनका उपयोग होना चाहिए इसके लिए हाता ग्राउण्ड और लालबाग मैदान में खेलकूद आयोजन करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर बंसल ने आसना में निर्माणाधीन बादल के निर्माण कार्य एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी को पर्यटन स्थलों के समीप निर्माण किए जा रहे पर्यटन भवनों के विकास में तेजी लाने कहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं ऋचा चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।




कलेक्टर बंसल ने खाद की उपलब्धता के लिए सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारी से संज्ञान लिए और आवश्यकतानुसार सभी जगहों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सीईओ जिपं ऋचा चौधरी ने इन्द्रावती नदी तट पर वृक्षारोपण कठा लगाऊ बुटा की प्रगति की समीक्षा की और क्षतिग्रस्त पौधों के संरक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने चारागाह विकास के लिए गौठानों में नेपियर घास की प्रगति के लिए पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा मनरेगा के अधिकारी से जानकारी लेकर चारागाह विकास कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। 



गोबर खरीदी वर्मी कम्पोस्ट तथा सुपर कम्पोस्ट के निर्माण व विक्रय के संबंध में चर्चा किए बिक्री को बढ़ाने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खातों में भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पीजी पोर्टल के प्रकरणों, पीजीएन वेब से प्राप्त प्रकरणों, जन चौपाल और समय-सीमा के प्रकरणों पर समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments