" राष्ट्रीय सेवा योजना " स्थापना दिवस का आयोजन।

" राष्ट्रीय सेवा योजना " स्थापना दिवस का आयोजन।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शहीद गुंडाधूर  कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, जगदलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई के तत्वाधान में 24 सितम्बर को "राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस " का होल्लास में ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित किया गया। 



स्थापना दिवस के अवसर पर स्वंसेवक छात्र-छात्राओं हेतु सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रमुख रूप से मानव मूल्य/ नैतिक शिक्षा पर कविता पाठ जिसमे प्रथम स्थान पर कु. निकिता सिंह, द्वितीय स्थान पर उत्कर्ष कुमार व तृतीय स्थान पर उदित नारायण मिध रहे।

 

विकसित देश की संकल्पना पर भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर कु.रिशिका कर्मकार द्वितीय स्थान पर नन्द गोपान पटेल तथा तृतीय स्थान पर नैमिष पटेल रहे, प्रकृति की रक्षा विषय पर रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर कु. सपना विश्वास, द्वितीय स्थान पर अंकिता ध्रुव तथा तृतीय स्थान पर कु. लता ठाकुर रहीं, उनत कृषि तकनीक पर प्रदर्शनी (मॉडल) में प्रथम स्थान कु. लुम्बिनी जोशी द्वितीय स्थान पर कु. गपना विश्वान व तृतीय स्थान पर समीर पटेल रहे एवं एकल नृत्य थीम शाखीय/चनात्मकदेशभक्ति प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर शिवम् शर्मा, द्वितीय स्थान पर कु. फाल्गुनी यादव व तृतीय स्थान पर कु. साधी स्वाई रहीं उपरोक्त कार्यक्रम में 42 मेवक छात्र - छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिम्मा लिया तथा 150 से अधिक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से भाग लिये।




यह कार्यक्रम डॉ आर. एम. नेताम, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ए. के. ठाकुर अधिष्टाता उद्यानिकी महाविद्यालय ने उपस्थित छात्र -छात्राओं तथा कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त वैजानिकों को बधाई दी तथा रामेयो अतर्गत किये जाने वाले समस्त गतिविधियों की सराहना की तथा मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार द्विवेदी, कार्यक्रम समन्वयक रानबोई गा कृवि रायपुर ने प्रतिभागी स्वयंसेवकों व उपस्थित समस्त वैज्ञानिकों को बधाई देते हुये आयोजन की मराहना की।




रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन. के. पात्र ने वर्ष भर आयोजित गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्रस्तुत किया तथा वर्ष 2020-21 में 109 छात्र -छात्रायें जिन बी प्रमाण पत्र प्रात प्रदाय करने की जानकारी दी। 



स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में निर्णायक मंडल के रूप मेंउपस्थित थे डॉ आर. आर. भंवर, डॉ एनमी मण्डावी, डॉ पी. के. सलाम, डॉ जे. एल. सलाम, डॉ टी. चंद्राकर, डॉ टी. पी. सिंह, डॉ एम. एल. कुरें, टॉ डी. एम. महिपाल, डॉ यशवंत निराला, डॉ पी. एम. नेताम, इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में तेजमन नाग, अनुराग एवं छात्र उदित नारायण, निवम शर्मा, नैमिप पटेल, युगल किशोर तथा छात्राएं कु. बुशबू गुमा, कु. लुम्बिनी जोशी, कु. नेहा नेवंद्र
एवं कु. फाल्गुनी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Post a Comment

0 Comments