प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला ने किया माढपाल आदर्श विद्यालय का निरीक्षण
व्यवस्थाओं की सराहना की
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण। स्कूली शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने आज अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान जगदलपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माड़पाल एवं जगदलपुर शहर में स्थित बस्तर हाई स्कूल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आदर्श विद्यालय माड़पाल के व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान कलेक्टर रजत बंसल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।इस दौरान उन्होंने माड़पाल आदर्श विद्यालय में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला और अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया।
जिला शिक्षा अधिकारी को पुस्तकालय में महापुरुषों एवं महान लेखकों का ज्ञान वर्धक पुस्तक रखवाने के निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल मे बाधित हुए अध्यापन व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला जगदलपुर शहर स्थित बस्तर हाई स्कूल में पहुँचकर व्यवस्थाओं का पड़ताल किया। उन्होंने विद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन बनाने तथा इसे हिंदी मॉडल बनाने के निर्देश दिए।
0 Comments