कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु 11 से 30 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे विशेश शिविर राजस्व संबंधी 463 प्रकरणों का हुआ निराकरण
छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजन किए जा रहे है। कलेक्टर साहू ने जिले के आमजन से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में उपस्थित होकर अधिक सेअधिक राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करायें। जिले के ग्राम पंचायतों में बीते 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरो का आयोजन किया गया। इन शिविरों में फौती नामांतरण, खाता विभाजन, बी-1, खसरा नक्शा, पटवारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु संबंधित आवेदक को पटवारी प्रतिवेदन, वंशावली उपलब्ध कराया। साथ ही भू अभिलेख का अद्यतीकरण राजस्व अभिलेखों में प्रविष्ट भू स्वामी एवं अन्य विवरण की जांच कर अभिलेखों में अंकित, प्रविष्ट त्रुटियों को दुरूस्त किया गया। 11 अक्टूबर को नारायणपुर के तहसील कार्यालय में आयोजित शिविर के दौरान फौती नामांतरण के 10, खाता विभाजन के 6, आय, जाति, निवास के 14 प्रकरण प्राप्त हुए। इसी प्रकार धौड़ाई में आयोजित शिविर के दौरान फौती नामांतरण के 18, खाता विभाजन के 1, वर्तमान भू अभिलेख नकल के 3, आय, जाति, निवास, प्रतिवेदन वंशावली के 8 और भू अभिलेख अद्यतीकरण के 1 आवेदन प्राप्त हुए।
इसी प्रकार 12 अक्टूबर को बाकुलवाही में आयोजित शिविर में फौती नामांतरण के 15, वर्तमान भू अभिलेख नकल के 3, आय, जाति, निवास, प्रतिवेदन वंशावली के 21 और भू अभिलेख अद्यतीकरण के 6 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनका निराकरण किया गया। इसी प्रकार बेनूर में आयोजित शिविर के दौरान फौती नामांतरा के 6 और आय, जाति, निवास, प्रतिवेदन वंशावली के 35 प्ररकण प्राप्त हुए। 13 अक्टूबर को दण्डवन में आयोजित शिविर के दौरान फौती नामांतरण के 20 प्रकरण, आय, जाति, निवास, प्रतिवेदन वंशावली के 7 और भू अभिलेख अद्यतीकरण के 9 प्रकरण प्राप्त हुए। वहीं सुलेंगा के शिविर में फौती नामांतरण के 2 और खाता विभाजन के 2 प्रकरण प्राप्त हुए।
0 Comments