नवनियुक्त सदस्यों ने डीआरएम को सौपा 12 सूत्रीय माँग पत्र

नवनियुक्त सदस्यों ने डीआरएम को सौपा 12 सूत्रीय माँग पत्र

बस्तर में रेल सुविधायें बढा़ने की चर्चा,विशाखापटनम में समिति की बैठक में उठाया विषय

छत्तीसगढ़  ( जगदलपुर )ओम प्रकाश सिंह । ईस्ट कोष्ट रेल्वे सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार कै विशाखापट्नम में आयोजित की गई। जिसमें बस्तर जिले से डीआरयूसीसी के नवनियुक्त सदस्य  रामाश्रय सिहं,संजय विश्वकर्मा,श्रीमती लक्ष्मी कश्यम और दन्तेवाड़ा जिले से दीपक बाजपेयी शामिल भी शामिल हुए। बस्तर अंचल मे रेल सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके,इस आशय पर 12 सूत्रीय माँग पत्र नवनियक्त सदस्यों द्वारा सौपा गया व बैठक में बस्तर में रेल सेवा पर चर्चा की गयी।



इस महत्वपूर्ण बैठक में बस्तर से गये सभी सदस्यों ने बस्तर अंचल में रेल सुविधायें बढा़ने सहित इसका लाभ क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक मिले,इस विषय पर प्रमुखता से बातें रखी। बैठक में कमेटी के चेयरमैन डीआरएम अनूप कुमार सत्पथी व सेकेट्ररी डीसीएम अखिलेश त्रिपाठी सहित  अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे। रामाश्रय सिंह ने बताया कि बैठक में बस्तर हित के एजेंडे पर सार्थक बातचीत हुई है और 12 सूत्रीय मांग पत्र की प्रति डीआरएम श्री सत्पथी को सभी सदस्यों द्वारा सौंपी गयी है। जिस पर कुछ आवश्यक मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने डीआरएम ने आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments