छत्तीसगढ़ : झंडे के लिए दो गुटों में जमकर मारपीट, कवर्धा जिले में धारा 144 लागू

छत्तीसगढ़ : झंडे के लिए दो गुटों में जमकर मारपीट, कवर्धा जिले में धारा 144 लागू

कवर्धा जिले में आगामी आदेश तक नेट सेव पूर्ण रूप से बंद रहेगा

छत्तीसगढ़ ( कवर्धा ) ओम प्रकाश सिंह । कवर्धा शहर के लोहारा नाका चौक पर दिनांक 03 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को शाम 4:30 बजे झंडे के लिए दो गुटों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। आस-पास के दुकानों और वाहनों में लाठी-डंडे पत्थर आदि से तोड़ फोड़ की गई।
कोतवाली थाने का घेराव करने के दौरान लोग एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी किये। इम दौरान कई लोग घायल हुए।विवाद के चलते शहर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।



" उपद्रवियों नहीं मानें, तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ी "

उपद्रवियों और वहाँ मौजूद भीड़ पर पुलिस द्वारा टीयर गैस के गोले, लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ गया। कलेक्टर ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दिया हैं।



" कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा " ने बताया कि झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिससे तनाव की स्थिति निर्मित हुई। तनाव की स्थिति को देखते हुए, कवर्धा शहर में धारा 144 लागू की गई हैं।



" कवर्धा जिले में आगामी आदेश तक नेट सेव पूर्ण रूप से बंद रहेगा "
कवर्धा शहर में दो गुटों में विवाद को देखते हुये, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की।
वहीं बीएसएनएल एसडीओ नारायण ने कहा है कि - प्रशासन के आगामी आदेश तक मोबाईल नेटवर्किंग बंद रहेगा।
इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि जिन्होंने भी कानून को हाथ में लिया हैं, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments