शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय द्वारा ग्राम-चितापुर -1, वि.ख.- दरभा मेंकृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय द्वारा ग्राम-चितापुर -1, वि.ख.- दरभा मेंकृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन


छत्तीसगढ़ ( दरभा- जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । ग्राम-चितापुर-1, विकासखंड - दरभा में एक्रिप ऑन बायो कंट्रोल जनजाति उपयोजना के अंतर्गत कीट विज्ञान विभाग इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं शहीद गुंडाधूर कृषि महाविदयालय जगदलपुर के संयुक्त तत्वाधान में " 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं जैविक कीट नियंत्रण पर जागरूकता कार्यक्रम "
विषय पर प्रशिक्षण का सफल आयोजन डॉ आर. एस. नेताम, अधिष्ठाता के मार्गदर्शन में हुआ। 




इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिकों का विभिन्न विषयों पर व्याख्यान एवं कृषकों के खेतों पर नैदान्यिक भ्रमण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम चितापुर -1 के सरपंच चैतु
राम कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि बंशीधर कश्यप सरपंच चितापुर -2 थे। 



प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक डॉ (श्रीमती) जयालक्ष्मी गांगुली, पी.आई. एक्रिप ऑन बायो कंट्रोल, कीट विज्ञान विभाग, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने जैविक कीट नियंत्रण के विभिन्न विधियों को विस्तार पूर्वक बताया, डॉ आर. आर. भंवर, पादप रोग वैज्ञानिक ने ट्राईकोडर्मा एवं स्यूडोमोनास बनाने की विधि एवं इसके प्रयोग विधि विषय पर जानकारी प्रेषित किया, डॉ एन. सी. मण्डावी ने जैविक कीटनाशक तैयार करने एवं प्रयोग की विधि को विस्तार पूर्वक बताया, शस्य वैज्ञानिक पी. के. सलाम ने वर्मी कम्पोस्ट बनाने एवं उपयोग की विधि को बताया, डॉ एम. एल. कुर्रे ने अनाज एवं सब्जियों के जैविक उत्पादों के महत्व एवं स्वास्थ्य पर प्रभाव को विस्तार पूर्वक बताया। 



इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक डॉ यशपाल सिंह निराला, कीट वैज्ञानिक ने सब्जियों के प्रमुख कीट व्याधियों के प्रबंधन के साथ - साथ ट्राईकोकार्ड व ब्रेकोकार्ड के प्रयोग विधि को विस्तारपूर्वक बताया, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में नितेश मिश्रा कृषि विकास अधिकारी, दागेन्द्र यादव ए टी एम, राजेश पटेल जे आर एफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे रायपुर से आये सहयोगी उमेश साहू, विपिन, कु सोनिया सोनी तथा ग्राम के कृषक रतनू बघेल, सीताराम, खुर्सो का प्रशिक्षण आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments