माँ के कलेजे के टुकड़े को 1 घंटे में लौटाया सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जगदलपुर- टीआई, एमन साहू

माँ के कलेजे के टुकड़े को 1 घंटे में लौटाया सिटी कोतवाली थाना प्रभारी  जगदलपुर- टीआई, एमन साहू


कोतवाली थाना प्रभारी ने दिया मानवता का परिचय

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) _ओम प्रकाश सिंह_ ।  छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर पुलिस जनता के साथ मिलकर बेहतर काम कर रही है हमेशा ही उन कामों करती है जो काम बहुत कठिनाई पूर्ण होता है। लेकिन पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में सभी अधिकारी बेहतर काम कर रहे हैं आज ही एक मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर में आया जहां पार्टी में गए माँ-बाप के साथ एक 4 साल का बच्चा किसी प्रकार से बाहर निकला और घूमते घूमते गायब हो गया। 



जब माँ को पता चला कि उनका बच्चा नहीं दिख रहा तुरंत सिटी कोतवाली जगदलपुर मां-बाप पहुंचे बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई सिटी कोतवाली एमन साहू की टीम हरकत में आई और 1 घंटे के अंदर उनके कलेजे के टुकड़े को ढूंढ कर उन्हें सौंप दिया। 



उनके कलेजे के टुकड़े मिलने के बाद उन्होंने बस्तर पुलिस और एमन साहू पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा का दिल से धन्यवाद किया वही पार्षदों यशवर्धन राव ने बताया कि हमेशा ही बस्तर पुलिस बेहतर काम कर रही है। 



इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिस प्रकार से पुलिस काम कर रही है आने वाले समय में जनता और पुलिस एक साथ मिलकर बेहतर काम करेगी आज जिस प्रकार से बस्तर पुलिस ने काम किया है जगदलपुर की जनता हमेशा ही बस्तर पुलिस के साथ खड़ी है।

Post a Comment

0 Comments