पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

छत्तीसगढ़ ( दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  राज्य शासन की महती योजनाओं में से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत स्कूली बच्चों के लिये पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 का जिला स्तरीय कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आडोटोरियम एजुकेशन सिटी जावंगा में आयोजित किया गया। कोरोना माहामारी संक्रमण के प्रभाव से सत्रह महीने बाद स्कूल खुले है, जिसके कारण अधिकांश बच्चों का लर्निंग ऑउटकम में क्षति हुई है। इस कारण शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को सीखने के उद्देश्य से उनमें पठन, लेखन, विज्ञान और गणितीय कौशल विकसित करने के साथ हस्तपुस्तिका निर्माण कार्य पर जोर दिया जा रहा है। जिसे शाला स्तर, संकुल स्तर, विकासखंड स्तर और जिला स्तर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। 



इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता नेताम जिला पंचायत सदस्य दंतेवाड़ा, विशिष्ठ अतिथियों श्रीमती साक्षी सुराना अध्यक्ष नगर पंचायत गीदम, मनकुराम वेक उपाध्यक्ष्य नगर पंचायत गीदम ने बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान व गणित मॉडल प्रदर्शनी को जायजा लेते हुए भविष्य में ओर आगे जाने की प्रेरणा व शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस. एल. शोरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रामण काल में भी शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ावा देने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई हुंतर दुआर और अन्य नवाचार गतिविधियां कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के शिक्षा कौशल और ज्ञान विकास में प्रोत्साहित किया जा रहा है। महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ई हुंतर दुआर 2.0 विद्यार्थी कौशल विकास प्रतियोगिता कार्यक्रम तय किया गया है। 

विभिन्न प्रतियोगिताएं पठन में वंशिका तिवारी (दंतेवाड़ा), लेखन में प्रणवी चेन्नम, विज्ञान प्रयोग में अनुज नाग (गीदम), प्रोजेक्ट में अनम शिध्धिकी (गीदम), गणितीय कौशल व हस्तपुस्तिक (4-5 विभाग) में साक्षी कोसमा (गीदम), हस्तपुस्तिक (1-3 विभाग) में गणपत चक्रधारी (कटेकलयाण) विजेता रहें। समग्र शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 3 तक के स्तर और कक्षा 4 से 5 तक के स्तर के बच्चों द्वारा बनाये गए हस्तपुस्तिका की राज्य स्तर पर शामिल किया जाना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करना और उन्हें शिक्षा से जोड़े रखना है। एक दिवसीय कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के सहायक परियोजना समन्वयक, दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण और कुवाकोंडा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्व्यय, संकुल समन्वयक, शिक्षक और शिक्षिका तथा विद्यार्थीयों ने उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments