दिनाँक 21 अक्टूबर 2021 को 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर प्रारंभ की जाकर बस्तर पुलिस द्वारा लगातार 10 दिवस तक संचालित की गई "अभिमान " अभियान का समापन आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर की गई।

दिनाँक 21 अक्टूबर 2021 को 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर  प्रारंभ की जाकर बस्तर पुलिस द्वारा लगातार 10 दिवस तक संचालित की गई "अभिमान " अभियान का समापन आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर की गई।

Bastar Police concluded the ten day long "Abhimaan" campaign with Walkathalon event on 31st of October in Saheed Park Jagdalpur on the eve of National Unity Day.Parliamentary Secretary Rechand Jain,  IGP Bastar Sundarraj P, SSP Bastar Jitendra Meena,  Gandhian Activist  PadmaShri Dharampal Saini, Mayor Safira Sahu and other dignitaries Feliciated the participants of various events conducted since 21st of October, the Police Commemoration Day

"अभिमान " अभियान के दौरान सम्बद्ध की गई विभिन्न खेलकूद, वाद-विवाद, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को संसदीय सचिव रेखचंद जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा, महापौर श्रीमती सफ़ीरा साहू, समाजसेवी पदमश्री धर्मपाल सैनी एवं अन्य अतिथिगण द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, सुंदरराज पी० द्वारा बताया गया कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में आयोजित किये गये कार्यक्रम के माध्यम से बालक-बालिका एवं युवा-युवतियों को मजबूत राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित किया गया।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  बस्तर पुलिस द्वारा " अभिमान " अभियान संचालित किया गया। इस 10 दिवस के दौरान आयोजित की गई विभिन्न खेलकूद, वाद-विवाद, चित्र कला एवं अन्य प्रतियोगिताओ में बालक-बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। 



आज दिनांक 31-10-2021 को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर समापन कार्यक्रम के दौरान " पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों " की प्रस्तुतिकरण की गई, जो की बच्चों के लिये प्रमुख आकर्षण बना। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर द्वारा बताया गया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में आयोजित की गई कार्यक्रम के माध्यम से बालक-बालिकाओं एवं युवा-युवतियों को मजबूत राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित किया गया।



'राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर' पर " अभिमान " अभियान के दौरान विभिन्न खेलकूद, वाद-विवाद, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को संसदीय सचिव रेखचंद जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर जितेंद्र सिंह मीणा, महापौर श्रीमती सफ़ीरा साहू, समाजसेवी पद्मश्री धरमपाल सैनी एवं अन्य अतिथिगण द्वारा सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।



सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर एवं जितेंद्र सिंह मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बस्तर द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा व ओम प्रकाश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर एवं अन्य अधिकारीगण, पुलिस बल के सदस्यगण, स्वयंसेवीगण तथा सहयोगी नागरिकों का अभिवादन किया।

Post a Comment

0 Comments