महारानी अस्पताल के डी. एम. एफ. टी. अधिकारी व कर्मचारियों का विगत 3 महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने से काली पट्टी लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया
महारानी अस्पताल में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियोंद्वारा एक सप्ताह तक काली पट्टी लगा कर कार्य का संपादन किया जाएगा
छत्तीसगढ़ बस्तर-जगदलपुर ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ़ प्र स्वा कर्म संघ जिला बस्तर के जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह परिहार के नेतृत्व में डी. एम. एफ. टी. के 171 समस्त अधिकारी कर्मचारियों का 3 महीने से वेतन का भुगतान न होने पर आज काली पट्टी लगा कर कार्य का सुचारू रूप से संचालन किया गया, डी. एम. एफ. टी. के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ महारानी अस्पताल के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा भी काली पट्टी लगा कर इनका समर्थन किया गया।
आज से विगत एक सप्ताह तक काली पट्टी लगाकर कार्य का संपादन किया जाएगा, उसके पश्चात अगर इनके वेतन भुगतान के संबंध के मांगो का निराकरण नहीं होने पर समस्त कर्मचारी डी.एम.टी. मद से वेतन प्राप्त कर रहे है जिसकी स्वास्थ्य सेवाएं बंद हो जायगी जिसकी संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन वेतन भुगतान के सम्बन्ध निराकरण करें, अन्यथा छग प्र स्वा कर्म संघ जिला बस्तर के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।इसमें निम्नलिखित कर्मचारी उपस्थित थे। जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी टांडिया, गीतांजलि सिंह, बिकम साहू, वाल्मीकि, दीपिका, डॉ. सेतु, डॉ. साम्बा शिवा राव, आकृति बाजपेयी, सुलेखा, प्रीती, शोभना, सपना, धामिनी, लक्ष्मी।
0 Comments