प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वी के लिए हुई प्रवेश परीक्षा

प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वी के लिए हुई प्रवेश परीक्षा

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों में सत्र 2021-22 में कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आज रविवार को स्थानीय निर्मल हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रातः 10:30 से 1:00 तक आयोजित की गई थी।




                        
आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला एवं प्रयास प्रवेश परीक्षा के केंद्र अध्यक्ष तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर एम एस भारद्वाज ने बताया कि बस्तर जिले में कुल 387 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 369  विद्यार्थी प्रयास प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए,18 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया कि नक्सली हिंसा से प्रभावित परिवार के बच्चों को सीधे प्रयास में प्रवेश दिया जाता है इसके लिए संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रयास जगदलपुर के लिए बालक 75 तथा बालिका 50 कुल 125 सीट स्वीकृत है।

Post a Comment

0 Comments