बस्तर संभाग पुलिस की ‘महिला कबड्डी’ टीम एवं पुरूष की ‘वॉलीबाल’ टीम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उपविजेता रही
सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर द्वारा राज्य स्तर के पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई देने के साथ नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस द्वारा आगामी दिनों में फुटबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, बॉक्सिंग एवं अन्य खेलों का राज्य स्तरीय खेलकूद का आयोजन की जावेगी।
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय, रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में दिनांक 10-10-2021 से 12-10-2021 तक ‘वॉलीबाल’ की राज्य स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिता का राजधानी रायपुर में आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजन हेतु सहायक उप निरीक्षक बीजापुर, दशरथ नाग के नेतृत्व में बस्तर संभाग की इकाईयों से चयनित कुल-13 सदस्यीय पुलिस वॉलीबाल टीम को रायपुर भेजा गया। बस्तर संभाग वॉलीबाल पुलिस टीम लगातार 5 मैच जीतकर फाईनल तक पहुंची। जहां रायपुर संभाग वॉलीबाल पुलिस टीम के साथ उसका मुकाबला हुआ। अंतिम मैच में रायपुर संभाग वॉलीबाल पुलिस टीम विजेता हुई तथा बस्तर संभाग वॉलीबाल पुलिस टीम उपविजेता रही।
1. सहायक उप निरीक्षक, दशरथ नाग, जिला बीजापुर
2. प्रधान आरक्षक, देवसिंग कुमेटी, जिला कोण्डागांव (टीम कोच)
3. आरक्षक, सुशील कुमार नाग, जिला बस्तर
4. आरक्षक, मोहन बडदी, जिला बीजापुर
5. आरक्षक, दीपक एण्ड्री, जिला बीजापुर
6. आरक्षक, राजू कडती, जिला बीजापुर
7. आरक्षक, नरेन्द्र नेताम, जिला कोण्डागांव
8. आरक्षक, मन्नू राम मरकाम, जिला कोण्डगांव
9. आरक्षक, शिवराम गोटे, जिला बीजापुर
10. आरक्षक, कृष्ण कुमार नेताम, जिला बस्तर
11. आरक्षक, अनन्त राम बघेल, जिला बस्तर
12. आरक्षक, संजय सलाम, जिला कांकेर
इसी क्रम में दिनांक 15-10-2021 से 17-10-2021 तक कबड्डी की राज्य स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिता का राजधानी के पुलिस लाईन रायपुर में आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजन हेतु महिला आरक्षक जिला बस्तर, विजेन्द्री ठाकुर के नेतृत्व में बस्तर संभाग की इकाईयों से चयनित कुल-08 सदस्यीय पुलिस की "महिला कबड्डी टीम" को रायपुर भेजा गया। बस्तर संभाग पुलिस की महिला कबड्डी टीम अच्छा प्रदर्शन कर फाईनल तक पहुंची। जहां रायपुर संभाग पुलिस की महिला कबड्डी टीम के साथ उसका मुकाबला हुआ। अंतिम मैच में रायपुर संभाग महिला कबड्डी पुलिस टीम विजेता हुई तथा बस्तर संभाग महिला कबड्डी पुलिस टीम उपविजेता रही।
बस्तर संभाग पुलिस की ‘महिला कबड्डी’ टीम एवं पुरूष की ‘वॉलीबाल’ टीम द्वारा "ट्रॉफी" के साथ सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर से मुलाकात किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा ‘महिला कबड्डी टीम’ एवं पुरूष की ‘वॉलीबाल’ टीम को अच्छे प्रदर्शन हेतु बधाई देने के साथ नगद ईनाम दिया गया। इस प्रकार फुटबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, बॉक्सिंग एवं अन्य खेलों का आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय खेलकूदों का आयोजन की जावेगी।
0 Comments