वर्ष " २०२० - २०२१ " में सोसायटियों के माध्यम से की गई, धान खरीदी के उठाव के पश्चात आयी कमी की ख्याति पूर्ति की मांग

वर्ष " २०२० - २०२१ " में सोसायटियों के माध्यम से की गई, धान खरीदी के उठाव के पश्चात आयी कमी की ख्याति पूर्ति की मांग


छत्तीसगढ़ ( बसना - महासमुंद ) ओम प्रकाश सिंह । सहकारिता प्रकोष्ठ व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 2020-2021  में सोसायटियों के माध्यम से की गई खरीफ फसल के धान खरीदी के उठाव के पश्चात आयी कमी की ख्यति पूर्ति की मांग एवं 1 नवम्बर 2022 से धान खरीदी को ले कर बसना तहसिल बसना विधानसभा में किसान मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष मथामणि बढ़ाई के नेतृत्व में तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 



इस कार्यक्रम में उपस्थित माधव साव अध्यक्ष मण्डल गढफुलझर, मुकेश जोशी सांसद कार्यलय प्रभारी नीरज प्राधन , जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा किसान मोर्चा, विजय ध्वज जगदलल्ला अध्यक्ष अ जा मोर्चा मण्डल बसना संजय भोई अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मण्डल गडफुलझर, राधेश्याम साहू वरिष्ठ भाजपा नेता, अजय बारीक वरिष्ठ भाजपा नेता, छ नदाचरन बारीक ब्यापारी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष खेमानिधि साहू बुथ अध्यक्ष सालेझरिया, संजय प्राधन वरिष्ठ भाजपा नेता, सचिन बारीक युवा नेता भाजपा, प्रेम लाल नायक वरिष्ठ किसान भैंसाखुरी।

Post a Comment

0 Comments