शहर के सटोरिये पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-टीआई धनंजय सिन्हा ।

शहर के सटोरिये पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-टीआई,धनंजय सिन्हा


सट्टा पट्टी के साथ 1 आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से कुल 3,150/- रूपये नगदी बरामद

जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

नाम आरोपी
लिंगो राम कश्यप पिता सुबदेब कश्यप निवासी परपा नाका गीदम रोड़ जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दीवाली के ठीक पूर्व शहर में सटोरिये पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि जगदलपुर शहर में किसी सटोरिये  के द्वारा सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है।



 सूचना पर " वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण " के पर्यवेक्षण में सट्टा पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था । रेड कार्यवाही के दौरान 1 सटोरिये को सट्टा का खेल खेलाते रंगे हाथ पकड़़ा गया है। जिससे पूछताछ में अपना नाम लिंगों राम कश्यप निवासी गीदम रोड जगदलपुर होना बताया है। 



जिसका तलाशी लेने पर आरोपी के पास से सट्टा पट्टी और 3,150/-रूपये नकद बरामद किया गया है आरोपी का कृत्य जूआ एक्ट की परिधि में आने से आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) जूआ एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर  गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है। 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक- धनंजय सिन्हा
उप निरीक्षक - प्रमोद ठाकुर
प्र.आर. - उमेेश चंदेल
आरक्षक - भीम मण्डावी,राजेश द्विवेदी

Post a Comment

0 Comments