कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुये मोटर सायकल को तत्काल ढुंढकर, प्रार्थी को सुपुर्द किया गया- _टीआई एमन साहू,_

कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुये मोटर सायकल को तत्काल ढुंढकर, प्रार्थी को सुपुर्द किया गया- _टीआई एमन साहू,_

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी के. श्रीयाश राव निवासी कुम्हार पारा जगदलपुर ने उपस्थित आकर सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 28.10.2021 को प्रार्थी ने अपना मोटर सायकल एक्स रिम कला रंग क्रमांक-cg17kt3753 को कुम्हार पारा पेट्रोल पंप में खड़ा करके बाथरूम करने गया था ।बाथरूम करके  वापस आकर देखा  तो मोटर सायकल वहाॅ पर खड़ा नहीं था।जिसकी  सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, तत्काल मौके पर जाकर उक्त मोटर सायकल का पता तलाश किया गया।




जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सउनि0 सुजाता डोरा व प्रधान आरक्षक दिनेश जश्कर के हमराह आरक्षक  भुपेन्द्र नेताम, टीम के द्वारा तुरंत सी सी टी वी फुटेज की मदद से पता तलाश कर, खोजबीन किया जा रहा था। जो दिनांक 30-10.2021 के दम्यानी रात्रि में पेट्रोलिंग दौरान कुम्हार पारा में कुछ दुर पर चबुतरा के पास में लावारिस हालात में मोटर सायकल खड़ा मिला। जिसे थाना लाकर प्रार्थी को तलब कर, तस्दीकी पश्चात उक्त मोटर सायकल को सुपुर्दनामा पर दिया गया। मोटर सायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments