बस्तरः कांग्रेस सरकार के खिलाफ राशन दुकान के सामने भाजपा ने दिया धरना

बस्तरः कांग्रेस सरकार के खिलाफ राशन दुकान के सामने भाजपा ने दिया धरना

जगदलपुर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड के राशन दुकान पर दिया गया धरना

बस्तर महाराजा एवं पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष कमल चंद भंजदेव के नेतृत्व में दिया गया धरना

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बस्तर महाराजा एवं पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष कमल चंद भजदेव एवं नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा के गुरु गोविंद सिंह वार्ड शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में शनिवार को भाजपा के कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रही अनाज गरीबों को वितरित नहीं किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। 



जगदलपुर विधानसभा के समस्त राशन वितरण केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।यह धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम जगदलपुर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं पूर्व पार्षद संग्राम सिंह राणा के मार्गदर्शन में धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष कमल चंद भंजदेव ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत कोरोना के दूसरी लहर में भी नवंबर 2021 तक प्रत्येक गरीब के परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए 5 किलो अन्न केंद्र सरकार द्वारा भेजा जा रहा है।

 

किंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हितग्राहियों को यह अन्न वितरित नहीं किया जा रहा है जिसके विरोध में भाजपा ने पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के 80 करोड़ लोगों को चावल देने की बात कही है।छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति पांच 5 किलो देने का था। कांग्रेस सरकार ने 15 सौ करोड़ का घोटाला किया।दीपावली तक हर गरीब परिवार के प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल दिया जाना है।



 छत्तीसगढ़ प्रदेश के ढाई हजार राशन दुकानों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कोरोना काल में गरीबों को जो परेशानी हुई उसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ लोगों को दिया जाने वाले चावल को कांग्रेस सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है, उन लाभार्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, पूर्व पार्षद गुरु गोविंद सिंह संग्राम सिंह राणा ने कहा कांग्रेस सरकार चावल पर कालाबाजारी कर रही है। भाजपा संगठन द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी इस पर कांग्रेस सरकार ध्यान नहीं दे रही है।



 हितग्राहियों को दिए जाने वाले चावल पर कांग्रेस सरकार डाका डाल रही है। लोकमान्य तिलक वार्ड के भुनेश्वर ध्रुव ने कहा चावल के कालाबाजारी में जो लिप्त है उसे सजा मिले। सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रुप से बलिराम कश्यप,रामदास,सुरेश कश्यप,योगेश ठाकुर, प्रेम सेठिया,गजेंद्र पगाडे,संतीश बाजपई,रोशन झा,दिव्यराज सिंह राणा,प्रेम यादव, जगबंधु कश्यप,विद्या नाग,विकास पात्रों,सैला साहू,कजरी मौर्य,बाबूलाल नाग,भाग्य रेखा ध्रुव, मीना कश्यप,पकली कश्यप,सहदेई कश्यप,कुमारी नेताम, गुरुबारी,चंदा,सुखराम,बलराम,बबलू,राजेन्द्र सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments