वृद्धजन दिवस पर किया गया वृद्धजनों का सम्मान

वृद्धजन दिवस पर किया गया वृद्धजनों का सम्मान

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन एक अक्टूबर को आस्था निकुंज वृद्धाश्रम धरमपुरा में किया गया। वरिष्ठ नागरिक राम शंकर राव की अध्यक्षता तथा श्रीमती क्षमा शर्मा, अधीक्षक, शासकीय दृष्टि बाधित विघालय,आडावाल,जगदलपुर,सुश्री अनिता राज, के.आर.रात्रे, विजय पाण्डे, समाज कल्याण के प्रभारी उप संचालक मुकेश वासनिकर आस्था निकुंज वृद्धाश्रम के प्रबंधक जी.आर.ठाकुर की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।




इस अवसर पर लगभग 150 वृद्धजन उपस्थित थे, उन्हें  श्रीफल, शाल से सम्मानित किया गया।  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु मेडिकल चेकअप तथा निःशुल्क दवाई वितरण की गई। कार्यक्रम उपरांत वरिष्ठ नागरिकों हेतु कुर्सी दौड, रंगोली प्रतियोगिता, अंताक्षरी आदि खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के उपरांत वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देकर स्वास्थ्य लाभ हेतु योग आदि हेतु जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग तथा भारतीय रेडक्रास सोसायटी जगदलपुर के डी.डी.मानिकपुरी, संजय के.मेनन,  महेश, अश्वनी वर्मा, पूरन सिंह बघेल, श्रीमती नीतू मांझी, श्रीमती सरोज नाग, वृद्धाश्रम के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments