बसना:हिन्दू यूवा वाहिनी द्वारा थाना प्रभारियों को सौपा ज्ञापन

बसना:हिन्दू यूवा वाहिनी द्वारा थाना प्रभारियों को सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ ( महासमुंद ) ओम प्रकाश सिंह । सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी महासमुंद जिलाध्यक्ष उग्रसेन साखरे  के नेतृत्व में कल 03 अक्टूबर को कवर्धा में कुछ उपद्रवी असामाजिक तत्वों द्वारा हिन्दू भगवा झंडे को उखाड़ कर रोड पर फेंका गया है। 



जिससे कि हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुँची है। ऐसे शांति भंग करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्यवाही कराने के लिए सरायपाली थाना प्रभारी एवं बसना थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक छत्तीसगढ़ शासन के नाम से ज्ञापन सौपा गया।



जिसमें हिन्दू यूवा वाहिनी के कार्यकर्ता राजेश कुलदीप (संगठन जिला महामंत्री), लिकेश साहू (बसना विधानसभा उपाध्यक्ष), अमन बेहरा(नगर अध्यक्ष), आशीष सेन, सोमू पंडित, विनय साहू, मानस साव, सतीश साव, योगेंद्र नंदे, तोषराम साहू, फरोज पटेल, आदित्य मोहन, नवीन भोई, दिव्यकिशोर पटेल (बसना परिक्षेत्र अध्यक्ष), मुकेश परमार (जिला महामंत्री), मनीष साव(बंसूला अध्यक्ष), मनीष चौहान(मंडल उपाध्यक्ष), विनय साव, सुनील पांडे

Post a Comment

0 Comments