आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर पालिक निगम के द्वारा आज शहर के पं सुंदर लाल शर्मा वार्ड के एस एल आर एम सेंटर मे सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर पालिक निगम के द्वारा आज शहर के पं सुंदर लाल शर्मा वार्ड के एस एल आर एम सेंटर मे सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिसमे महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ,एम आई सी सदस्य विक्रम सिंह डांगी, यशवर्धन राव सूषमा कश्यप, सुशीला बधेल, नेता प्रतिपक्ष संजय पाडें ,पार्षद बलराम यादव,ममता पोटाई ,कोमल सेना,शुभम यदू,ललिता राव, दयाराम कश्यप, इमरान खान,पंचराज सिह, उपस्थित थे।



जिसमे सर्वप्रथम महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये, महापौर श्रीमती सफीरा साहू व पार्षदों के द्वारा एस आर एल एम सेंटर मे पोधरोपण किया गया।साथ ही अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा शहर के 15 ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता के लिये धोषणा किया गया। साथ ही इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को नमन करते उनके आदर्श पर आगे बढने की बात कही साथ ही कहा अमृत महोत्सव के तहत 27 सिंतबर से 03 अक्टूबर तक नगर निगम द्वारा स्वचछता के शहर मे विभिन्न आयोजन कर लोगों को स्वचछता पर जागरूक किया गया।



 

शहर मे सफाई को लेकर हमारे स्वचछता विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी के साथ स्वच्छता दीदी लगातार कठिन परिश्रम कर शहर को स्वचछ व सुंदर बनाने मे प्रयारत है।जिसमें शहर की जनता का लगातार सहयोग मिलरहा है,हमारे द्वारा विगत माह 20 कदम स्वचछता की ओर अभियान चलाया गया जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, व्यापारी व जनमानस का पूरा सहयोग मिला जिससे इस अभियान का सफल बना सके। साथ ही निगम द्वारा शहर को स्वचछ बनाने के लिये मलबा मुक्त नाली,आमाचो सुध्धर गार्डन, मेरा वार्ड सुंदर वार्ड, दलपत सागर सफाई व सौदर्यीकरण करने व स्वचछ बनाने लगातार कार्य किया जा रहा है। 



हम सब को मिलकर हमारे स्वचछता रैकिंग को सुधारते हुये नंबर वन बनाना है। वही अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने स्वच्छता अभियान की तारीफ करते बताया निगम प्रशासन व जनता के द्वारा शहर को स्वचछता बनाने लगातार कार्य कर रहे है सभी के प्रयास से हमे जगदलपूर को स्वचछ व सुंदर बनाना है ।वही  स्वचछता सभापति विक्रम सिंह डांगी ने शहर के सफाई व्यवस्था के संबंध मे जानकारी देकर शहर मे चल रहे स्वचछता अभियान की जानकारी दिया। वही यशवर्धन राव ने कहा शहरमे स्वचछता व सुंदर बनाने हमारे सभी का सहयोग मिलरहा है, हम सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है वही नेता प्रतिपक्षसंजय पांडे ने भी अमृत महोत्सव के संबंध मे अपनी बात रखी। साथ ही बताया दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम सभी को जगदलपूर शहर को स्वचछ व सुंदर बनाना है।



महात्मा गांधी ने विश्व को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाया।आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की विस्तृत से जानकारी देते हुए शहर के सफाई सफरनामा के विषय में बताया साथ ही बताया कि स्वचछ भारत मिशन देश मे वर्ष 2014 से शुरुआत हुआ जिसके साथ पूरे भारत मे स्वचछता अभियान का आगाज हुआ।



वही इस कार्यक्रम मे निगम स्वचछता विभाग के 06 सफाई मित्रों का सम्मान किया गया जिसमें दोर स्वामी, नरेश,रामा,सूरेश सेठी, उमेश व रवि कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही 15 ब्रांड एंबेसडर को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता, सहायक अभियंता एम पी देवागंन,महेंद्र जगत, सिन्हा, स्वचछता विभाग के अरूण यादव,हेमंत श्रीवास, अजय बनिक,युवोदय के सदस्य, एन एस एस के छात्र व स्वचछता दीदी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments