लघुधान्य फसलों की बीज उत्पादन कार्यक्रम का संयुक्त निरीक्षण
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र कुम्हरावंड में संचालित अखिल भारतीय समन्वित अनुसन्धान परियोजना के तहत लघुधान्य परियोजना के अंतर्गत सीड हब में बस्तर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लघुधान्य फसल कृषि वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में कृषकों के प्रक्षेत्रों में लगाया गया है।
जिसमें मूर्ति ने किसानो को प्रजनक बीज उत्पादन की तकनीक के बारे में जानकारी दी एवं अधिष्ठता डॉ नेताम ने बस्तर सम्भाग में लघुधान्य फसलोत्पादन पर किसानो की सम्भावनाओं पर किसानो से चर्चा की तथा डॉ ए. के. ठाकुर ने लघुधान्य फसलों की उत्पादन तकनीक की वैज्ञानिक विधि के बारे किसानों को जानकारी दी।
इस भ्रमण कार्यक्रम में लघुधान्य परियोजना में संलग्न वैज्ञानिकगण डॉ एन. के. नाग व डॉ पी. एस. नेताम तथा जे. आर. एफ. लवकेश गिलहरे एवं प्रक्षेत्र सहायक रामचरण प्रजापति भी उपस्थित रहे।
0 Comments