_जगदलपुर : शहर के दो अलग-अलग स्थानों से दो सटोरियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की गई कार्यवाही- टीआई, एमन साहू_

_जगदलपुर : शहर के दो अलग-अलग स्थानों से दो सटोरियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की गई कार्यवाही- टीआई, एमन साहू_

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर शहर में दो अलग-अलग स्थान धरमपुरा नं.1 राम कृष्ण आश्रम के पास व धरमपुरा दुर्गा चौक से दो सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। दिनांक 30-10-2021 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ। 



कि धरमपुरा नं0 1 रामकृष्ण आश्रम के पास व धरमपुरा दुर्गा चौक दो व्यक्तियों के द्वारा कुछ लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खेला कर, अवैध तरीके से धन अर्जित कर रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा व अंति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चण्हाण के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित कर टीम उक्त स्थानों में रवाना किया गया। 



जहाँ पर टीम द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम चंदन सिंह पिता सोनाधर उम्र 35 वर्ष निवासी धरमपुरा नं० 1 रामकृष्ण आश्रम के पास जगदलपुर का होना बताया गया। 

आरोपी चंदन सिंह के कब्जे से 5 पेज में मोबाईल का स्क्रीन शॉट 1 नग सैमसंग मोबाईल व नगदी रकम 3500/- रूपये तथा आरोपी रूमन सिंह पिता भरत सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी धरमपुरा नं० 1 रामकृष्ण आश्रम के पास जगदलपुर के कब्जे से 5 पेज में मोबाईल का स्क्रीन शॉट, 1 नग सैमसंग मोबाईल व नगदी रकम 3200/- रूपये बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अलग-अलग अप0क0-340/2021 व अप0क0 341/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।

_मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी :_

निरीक्षक एमन साहू, सउनि० नीलाम्बर नाग, आर० रवि ठाकुर, रवि सरदार, भूपेद्र नेताम

Post a Comment

0 Comments