अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही-सीएसपी, हेमसागर सिदार

अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही-सीएसपी, हेमसागर सिदार


अवैध गांजा परिवहन करते 3 आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

तीनो आरोपी मूलतः बिहार , पटना के निवासी

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर की गई कार्यवाही

51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद - अनुमानित कीमत 2,50,000/- रूपये

जप्त सम्पत्ति - 1 बलेनो  कार जी.जे. 12/ डी.एस. 3316, (कीमत करीब 8,00,000 ₹), 3 मोबाइल, वाहन के कागजात बरामद

नाम आरोपी:-
(1) सत्येंद्र यादव पिता पुनीत राम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी सबनीमा थाना अठमल जिला पटना (बिहार)

(2)

मुकेश राय पिता कैलाश राय उम्र 29 वर्ष निवासी नयाटोला सबनीमा थाना अठमल जिला पटना(बिहार)

(3)

अविनाश कुमार सिंह पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी रामनगर दियरा थाना अटमल जिला पटना (बिहार)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-भानपुरी ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर पुलिस को एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना भानपुरी को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ होते हुए बिहार की ओर अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा हैं।

 

सूचना  पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक- सुश्री अंकिता शर्मा एवं ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानपुरी, घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 30 पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध कार बलेनो जीजे 12/ डी.एस. 3316  को रोककर  तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सत्येंद्र यादव, मुकेश राय,एवं अविनाश कुमार सिंह तीनों निवासी पटना (बिहार)का होना बताये जिनके कार की तलाशी लेने पर कार में करीब 51 किलोग्राम अवैध गांजा मिला। 



जिस संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त गांजा इनके द्वारा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होकर बिहार ले जाया जा रहा था मामले में उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया एवं मामले में 51 किलोग्राम अवैध गांजा,  बलेनो कार जी.जे.12 / डी.एस 3316,  मोबाइल 3 नग, एवं वाहन के कागजात, जप्त किया गया है जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 2,50,000 ₹ आंकी गई है मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- राजेश मरई 
उप निरीक्षक-  राजेंद्र यादव
स.उ.नि- टिंगाली राम कश्यप
प्र.आर. - नरेंद्र प्रभाकर
आरक्षक - फूलसिंह माझी, मनोज सुधाकर , तिरिथ राम  फेकर , प्रेमुराम वर्मा

Post a Comment

0 Comments