"लोन वर्राटू" घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 1 माओवादी ने कियाआत्मसमर्पण ...
छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय। उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 30.11.2021 को इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत ग्राम हांदावाड़ा जनताना सरकार उपाध्यक्ष मुन्नू तामो पिता बोदी तामो उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी कुन्देली पारा हिरऊली थाना ओरछा जिला नारायणपुर ने "लोन वर्राटू" (घर वापस आईये) अभियान तथा माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए।
मुन्नू तामो
( जनतना सरकार उपाध्यक्ष )
उप पुलिस महानिरीक्षक परिचालन (सीआरपीएफ) विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ.अभिषेक पल्लव (भा0पुण्से०), सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेट 231 बटालियन सीआरपीएफ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल (रा०पयुसे0), मुनीष कुमार द्वितीय कमाण्ड अधिकारी 231 बटालियन सीआरपीएफ, अरूण कुमार सज्जा द्वितीय कमाण्ड अधिकारी स्टाफ आफिसर सीआरपीएफ, उप पुलिस अधीक्षक आशा रानी(रा०पासे0) एवं (एचपीटी/आरएफटी) दन्तेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 117 ईनामी माओवादी सहित कुल 457 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
आत्मसमर्पित माओवादी मुन्नू तामो निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था :-
1. वर्ष 2020 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम हांदावाड़ा से छिन्दनार मार्ग पर नक्सली बेनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट
लगाने की घटना में शामिल था।
2. इसके अलावा नक्सली बंद के दौरान ग्राम तुमरीगुण्डा, चैरपाल, पाहुरनार एवं काकरनार मार्ग पर नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था।
0 Comments