दीपावली, भाईदुज के दौरान 13 जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-टीआई,एमन साहू

दीपावली, भाईदुज के दौरान 13 जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-टीआई,एमन साहू


नयापारा एवं पथरागुड़ा क्षेत्र में 2 कार्यवाही

कुल 13 जुआडियों पर कार्यवाही


2 प्रकरणों में कुल 59,750/- रूपये नगदी एवं ताश के पत्ते बरामद


जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दीपावली एवं भाईदुज के दौरान दर्जन भर से अधिक जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल मिली है। 



दीपावली एवं भाईदुज त्यौहार के दौरान सूचना मिला था। कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ जुआडी जुआ खेल रहे है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में जुआ रेड़ कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा नयापारा एवं पथरागुडा में 02 अलग-अलग जगहों पर रेड़ कार्यवाही किया गया। जिसमें नयापारा में 06 जुआरियों बजरंगी लाल, मुकेश यादव, बिसम्बर कश्यप, शानु आचार्य, मनोज कुमार एवं अरूण सिंह के कब्जे से 51,000/-रूपये नगद एवं ताश के पत्ते तथा पथरागुडा में 07 जुआडी मनीष साहु, आकाश मोहन्ती, रितेश देवांगन, अनु देवांगन, शैलेष देवांगन, राजु देवांगन एवं हेमन्त देवांगन के कब्जे से 8750/-रूपये नगद एवं ताश के पत्ते जप्त किया गया है। 



उक्त 13 जुआड़ियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर पृथक पृथक में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों प्रकरणों में कुल 59,750/-रूपये बरामद किया गया।



नाम आरोपी:- (नयापारा)

1. बजरंगी दास पिता रघुवीर दास, निवासी गीदम नाका जगदलपुर
2. मुकेश यादव पिता चन्द्रपाल यादव निवासी गीदम नाका जगदलपुर
3. बिसम्बर कश्यप पिता सदाशिव कश्यप निवासी गंगा नगर वार्ड जगदलपुर
4. शानु आचार्य पिता आर.एल. आचार्य निवासी गंगा नगर वार्ड जगदलपुर
5. मनोज कुमार पिता माटु कुमार निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड जगदलपुर
6. अरूण सिंह पिता जयसिंह निवासी बहादुरगुडा जगदलपुर

(पथरागुड़ा)
7. मनीष साहू पिता नीरज साहू निवासी पथरागुडा जगदलपुर
8. आकाश मोहन्ती पिता राम नारायण मोहन्ती निवासी पथरागुडा जगदलपुर
9. रितेष देवांगन पिता प्रदीप देवांगन निवासी पथरागुडा जगदलपुर
10. अनु देवांगन पिता महादेव देवांगन निवासी पथरागुडा जगदलपुर
11. शैलेश देवांगन पिता दयानिधी देवांगन निवासी पथरागुडा जगदलपुर
12. राजु देवांगन पिता सुरेश देवांगन निवासी पथरागुडा जगदलपुर
13. हेमन्त देवांगन पिता महादेव देवांगन निवासी पथरागुडा जगदलपुर

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरीक्षक - एमन साहू
उप निरी. - पीयुष बघेल, होरीलाल नाविक 
सहा. उप निरीक्षक - सतीश श्रीवास्तव, घनश्याम बाजपेयी, नीलाम्बर नाग
प्र.आर. - चोवादास गेदलें, पुनीत शुक्ला
आर. - बबलु राम ठाकुर, रवि ठाकुर, लखन कंवर, प्रकाश नायक, शिव, दीपक कुमार

Post a Comment

0 Comments