अरुण पाण्डेय् द्वारा 2 वर्ष के अथक प्रयास व संघर्ष का नतीजा ; नया बस स्टैंड के बाहर अतिक्रमणकारियों पर निगम की कार्यवाही

अरुण पाण्डेय् द्वारा 2 वर्ष के अथक प्रयास व संघर्ष का नतीजा ; नया बस स्टैंड के बाहर अतिक्रमणकारियों पर निगम की कार्यवाही


ग़लत नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने पर नगरवासियों का ही होता है लाभ -अरुण पाण्डेय्

बस स्टैंड का मुख्य प्रवेशद्वार का किया जावेगा चौड़ीकरण

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जानकारी होकि जगदलपुर शहर के नया बस स्टैंड परिसर पर अवैध कब्ज़ों व अव्यवस्थाओं को लेकर बतौर शिवसेना के जिलाध्यक्ष अरुण पाण्डेय् ने काफ़ी संघर्ष किया है। विगत 2 वर्षों से लगातार वे इस मामले पर नगर पालिक निगम से शिकायत व कार्यवाही ना करने पर महापौर व निगम आयुक्त को कटघरे में खड़े करते आए हैं।



                 अरूण पाण्डेय् 
                            

उनके लगातार संघर्ष का ही नतीजा हैकि अब बस स्टैंड के अवैध कब्ज़ों पर कार्यवाही करते हुए अवैध कब्ज़ों को हटाने के साथ ही, बस संचालकों द्वारा किए जा रहे अवैध रूप से पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया और प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण करने के साथ ही सामने के दुकानों को तोड़कर नया निर्माण किया जावेगा।

उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ग़लत देखकर भी आवाज़ ना उठाने की उनकी आदत को नगर वासियों के लिए अभिशाप बताया है। देर से ही सही पर कार्यवाही हो रही है जिसपर शिवसेना नेता अरुण पाण्डेय् ने जिला व निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि इससे बस स्टैंड की सौंदर्यता के साथ अन्य सुविधाओं का भी विकसित होगी।

Post a Comment

0 Comments