अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 4 व्यक्ति गिरफ्तार सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही।

अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 4 व्यक्ति गिरफ्तार सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही।

आरोपी के कब्जे से 22 किलो गांजा, एक सफेद रंग का टाटा इंडिगो कार क्र 0 OR 02 BZ 6500, नगदी रकम 800 रूपए एवं तीन मोबाईल जप्त।

छत्तीसगढ़ ( सिंघोडा ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुलकर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को दिवाली त्यौहार के मद्देनजर देखते हुए MV एक्ट एवं वाहन चेकिंग पर कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि दिनांक 03.11.2021 को थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू एवं थाना सिंघोड़ा स्टाफ द्वारा  NH 53 रोड चेकिंग पॉइंट ग्राम रेहतीखोल रवाना होकर NH 53 रोड चेकिंग पॉइंट ग्राम रेहतिखोल में नाकाबंदी कर ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि ओडिशा की ओर से  सफेद रंग का टाटा इंडिगो कार क्र 0 OR 02 BZ 6500 आते दिखाई दिया जिसे रोका गया जिसमे चार व्यक्ति सवार थे।



 जिसमें से वाहन चालक वाहन को छोड़कर खेत की तरफ भागने लगा जिसे हमराह स्टॉप द्वारा दौड़ कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम 1.बीजू बेहरा पिता उपेंद्र बेहरा उमर 25 साल जाती गाडा साकीन एरेडा थाना मनमुंडा जिला बौद्ध उड़ीसा बगल सीट में बैठा व्यक्तिअपना नाम मूरतु मलिक पिता रिटा मलिक उम्र 20 साल जाति लोहार साकिन श्रीगुड़ी थाना गोच्छापोड़ा जिला कंदमाल उड़ीसा वाहन के पिछे सीट में बैठे व्यक्ति अपना नाम मिथुन कुम्हार पिता रमेश कुम्हार उम्र 23 साल जाति गाडा साकिन अम्बाझारी थाना जिला बौद्ध उड़ीसा एवं सुशांत कहार पिता सलाका कहार उम्र 36 साल जाति कंद साकिन करंडीबाली थाना गोच्छापोडा जिला कंदमाल उड़ीसा  का होना बताएं वाहन को चेक करने पर पिछले सीट के पीछे डिक्कीमें 22 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु मध्यप्रदेश ले जाना बताएं जिनके कब्जे से 1. एक प्लास्टिक बोरी में 22पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल  22 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 440000 रूपये, 2. परिवहन का वाहन सफेद रंग का  टाटा इंडिगो कार क्र0 OR 02 BZ 6500 कीमती 3,00,000 रूपये, 3. तीन नग मोबाइल किमती 4800 रूपये 4.03 नग, आधार कार्ड, 04नग 50 NDPS नोटिस,04 नग धारा 91 जा 0फौ0 का नोटिस, नगदी रकम 800 जुमला745600 रुपये को जप्त कर आरोपीयो को गिरफतार किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू एवं हमराह स्टाफ का योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments