सुकमा: सीआरपीएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम द्वारा नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख ईनामी माओवादी " मंडावी भीमा " मारा गया
छत्तीसगढ़ ( सुकमा-चिंतलनार ) ओम प्रकाश सिंह । सुकमा जिला के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गटगटमेटा व ताड़मेटला के जंगल में हुई मुठभेड़ में मिलीशिया कमांडर मंडावी भीमा की तरफ से सुरक्षा बलों पर फायरिंग किये जाने पर जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों की ओर से फायरिंग किया गया।
*5 लाख रुपये ईनामी माओवादी मंडावी भीमा मारा गया*
सुरक्षा बलों को मारे गए माओवादी के शव के अलावा उसके पास से हथियार में एक बंदूक, 5 किलोग्राम का आईईडी बम, 2 बीजीएल सेल एवं 20 डेटोनेटर बरामद किया गया हैं।
इस कार्रवाई में सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन एवं डीआरजी के जवान शामिल थे।
0 Comments