बस्तर में 68 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ जगदलपुर

बस्तर में 68 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ जगदलपुर  


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर द्वारा राष्ट्रीय सहकारी संघ मर्यादित नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर द्वारा प्राप्त कार्यक्रम अनुसार एवं वेदांत दीक्षित अध्यक्ष बस्तर जिला सहकारी संघ के मार्गदर्शन अनुसार 68 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ बस्तर जिला सहकारी संघ, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित संभागीय कार्यालय जगदलपुर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर में सहकारी ध्वज वंदन एवं सहकारी ध्वज गीत के साथ शुभारंभ किया गया।




सप्ताह के प्रथम दिवस “कोविड महामारी से निपटने और स्वास्थ सहकारिताओं को मजबूत करने में सहकारिता की भूमिका”  विषय पर कार्यक्रम का आयोजन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पल्ली के सभा गृह में माननीय मनोहर दत्त तिवारी मानसेवी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं नरसिंह राव उपाध्यक्ष बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर की अध्यक्षता तथा संतोष नाग पूर्व अध्यक्ष लैंप्स जगदलपुर के विशेष आतिथ्य मैं संपन्न किया गया।




अध्यक्ष की आसंदी में बोलते हुए नरसिंह राव जी ने कोविड-19 से निपटने व स्वास्थ्य सहकारिता को मजबूत करने के लिए सहकारिता की भूमिका पर सारगर्भित व्याख्यान दिया वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर दत्त तिवारी द्वारा सहयोग से समृद्धि विषय पर बोलते हैं जन समुदाय की समृद्धि सहकारिता से संभव बताया। 



कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के जिला सहकारी प्रशिक्षक विवेक पांडे द्वारा किया गया तथा आभार जी. के. दिवेदी प्रबंधक बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर द्वारा माना गया। 



किशोर मौर्य पूर्व संचालक के साथ-साथ ग्रामीण कृषक सहकारी बंधु बहुत संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय यादव एवं भालचंद मंडन का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments