बाल दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान का समापन

बाल दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान का समापन

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच"
अभियान जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुमन एक्का के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक पूरे बस्तर जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में, शहरी क्षेत्रों में, केन्द्रीय जेल में, स्कूल-शैक्षणिक संस्थानों, हाट-बाजारों, न्यायालय परिसर, वैक्सीनेशनल सेंटरों, रेल्वे स्टेशनों, बस स्टेण्ड आदि अन्य प्रमुख स्थानों पर आम नागरिकों को कानूनी जानकारियाँ देनें के लिए विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।




14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर इस आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान का समापन विधिक जागरूकता रैली के साथ किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों, पैनल अधिवक्ताओं, पैरालीगल वालिंटियर्स, एनएसएस एवं एनसीसी के छात्रों द्वारा जिला न्यायालय परिसर से प्रारम्भ रैली शहर के चांदनी चौक, हाता ग्राउंड, नयापारा होते हुए वापस जिला न्यायालय परिसर में जागरूकता रैली निकली गई। 



जागरूकता रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गीता बृज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पित कर रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया।



विधिक जागरूकता रैली के पश्चात् आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान का मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया एवं पैटर्न-इन-चीफ नालसा के न्यायमूर्ति एन.व्ही. रमन्ना, केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल बाल विकास विभाग भारत सरकार श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया एवं कार्यपालक अध्यक्ष नालसा उदय उमेश न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया एवं कार्यपालक अध्यक्ष नालसा,, न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया एवं अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेस कमेटी न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर तथा अटार्नी के.के. वेणुगोपाल के विशेष आतिथ्य में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्पन्न समापन समारोह का सीधा प्रसारण नालसा के यू-ट्यूब चैनल पर लिंक https://youtu.be/qDEpYLr3jK4 के माध्यम से प्रोजेक्टर लगाकर न्याय सदन भवन में
उपस्थित जनों को दिखाया गया।



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गीता बृज ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बस्तर जिले में निरंतर विधिक साक्षरता/जागरूकता अभियान संचालित कर विधिक जागरूकता प्रत्येक नागरिकों के मध्य प्रदान किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments