नशे के खिलाफ जन चौपाल लगाकर टीआई प्रमोद सिंह ने की जागरूकता की शुरुआत, दिखे बुजुर्गों की सेवा करते, देखिए वीडियो

नशे के खिलाफ जन चौपाल लगाकर टीआई प्रमोद सिंह ने की जागरूकता की शुरुआत, दिखे बुजुर्गों की सेवा करते, देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ ( बलौदाबाजार-पलारी ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस थाना प्रभारी पलारी के टीआई प्रमोद सिंह द्वारा जनचौपाल कार्यक्रम लगाकर ग्राम बिनोरी में पुलिस बल द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी, मोबाइल के माध्यम से होने वाले अपराध, ठगी, बैंक और एटीएम से पैसे निकालने के दौरान अपराध तथा इस स्थिति में सुरक्षा/सावधानी बरतने के उपाय के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।




साथ ही ग्राम में नशे के दुष्प्रभाव के संबंध अवगत कराकर आम जनों एवं खासकर युवा वर्ग को नशीली एवं मादक पदार्थों से दूर रहने के संबंध मे जागरूक किया गया। वहीं थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों को विस्तार से पुलिस एक कार्य और लोगों के अधिकार के संबंध में जानकारी दिए थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि पुलिस आम जनता के सहयोग के लिए असुरक्षा के लिए है उन्हें पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है पुलिस अपराधियों और बदमाशों के लिए शक्त है।



 उन्होंने कहा कि कानून कोई नहीं तोड़े कानून का पालन सबको करना है उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि नाबालिक बच्चों को न गाड़ी दे और ना ही बगैर लाइसेंस वाले को वाहन चलाने दे उन्होंने कहा कि गाड़ियों के कागजात हमेशा कंप्लीट रखें विमान लाइसेंस वह पेपर हमेशा रेडी रखें और किसी भी तरह के पुलिसिया कार्यवाही से बचे उन्होंने गांव में नशाखोरी एवं उत्पात करने वाले लोगों से कहा कि अब वह सब काम बंद कर दे क्योंकि पुलिस ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे वही गांव के लोगों ने गांव में हिरोपंती करने वाले एवं नशाखोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की एक 80 साल की बुजुर्ग महिला ने विशेष मांग करते हुए कहा किस गांव में युवा वर्ग बहुत ही गलत रास्तों में है इन्हें आप सही रास्ते मिलाएं और गांव में लगातार भ्रमण करें इस पर प्रमोद सिंह ने गांव वालों से कहा कि पुलिस लगातार गांव के दौरा करेंगे और किसी तरह अपराध या गलत कामों को बर्दाश्त नहीं करेंगे सिर्फ सही समय पर उसको सूचना दिया जाए वह कार्यवाही भी करेंगे।
पलारी फोटो बुजुर्ग महिला ने बिनोरी में टी आई से किया गाँव को ठीक करने की मांग।

Post a Comment

0 Comments