असामाजिक तत्वों पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही-डीएसपी,हेमसागर सिदार

असामाजिक तत्वों पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही-डीएसपी,हेमसागर सिदार

धारदार बंडा लेकर घुमने वाले अपराधियों पर बोधघाट पुलिस की कार्यवाही ।

आर्म्स एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही।

मामला हाटकचोरा क्षेत्र का।

जप्त- 2 नग धारदार बंडा

नाम आरोपी :-
1. वेद प्रकाश ठाकुर पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी खपरा भट्टी पारा जगदलपुर जिला बस्तर

2. वैभव जारी पिता मनीष जारी उम्र 21 वर्ष निवासी हिकमीपारा जगदलपुर जिला बस्तर।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । अपराध नियंत्रण के उददेश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है।

 

इसी तारतम्य में आज सूचना प्राप्त हुआ था। कि दो लोग हाटकचोरा क्षेत्र में धारदार बंडा लेकर लहराकर लोगों को डरा धमका रहे है एवं कोई गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना हुआ। 



उक्त टीम के द्वारा हाटकचोरा काली मंदिर के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम वेदप्रकाश ठाकुर निवासी खपराभट्टी एवं वैभव जारी निवासी हिकमीपारा का होना बताया गया। 



जिसकी तलाशी लेने पर दोनों के पास 2 नग धारदार बंडा मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर उचित प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि में आने पर दोनों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है एवं आरोपियों से 2 नग बंडा जप्त किया गया। आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक:-- धनंजय सिन्हा
उप निरी. - कमचरण ठाकुर, प्रमोद ठाकुर 
प्र0आर0 - लवन पानीग्राही
आरक्षक - दीजेेन्द्रमणी शुक्ला, भीम मंडावी, पंकज देहारी, रूपेश यादव

Post a Comment

0 Comments