पंचायत नैननार आश्रित ग्राम कामदेव कुरुपाल एवं ग्राम पंचायत रायकोट के ग्रामवासियों के स्थल निरीक्षण मे आपत्ति दर्ज किया

पंचायत नैननार आश्रित ग्राम कामदेव कुरुपाल एवं ग्राम पंचायत रायकोट के ग्रामवासियों के स्थल निरीक्षण मे आपत्ति दर्ज किया

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर-तोकापाल ) ओम प्रकाश सिंह ।  वन अधिकार समिति ग्राम कामदेव कुरूषपाल ग्राम पंचायत नैननार पोस्ट-नैननार वि.ख. तोकापाल, जिला बस्तर (छ.ग.) अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006एवं 2008 संसोधन नियम 2012 के 12 (क) (1) के तहत वन अधिकार दावा जांच। क्रमांक दिनांक: 2.7./11/2021 को अध्यक्ष उपखण्ड स्तरीय वन समिति
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड तोकापाल जिला बस्तर (छ.ग.), सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार हेतु कम्पाटमेंट संख्या 838 रकबा 13.261हे0 भूमि को त्रुटी सुधार करते हुए ग्राम सभा में सर्व समिति से पारित रकबा 379.03 हे0 भूमि में से सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार दिलवाने हेतु क्रियान्वयन करते हुए ग्राम सभा द्वारा सर्व समिति से पारित प्रारूप ख एवं प्रारूप ग में किए दावा को क्रियान्वयन कराते हुए जल्द से जल्द जिला स्तरिय वन अधिकार समिति को भेजने।




उपखण्ड स्तरिय वन समिति (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) उपखण्ड तोकापाल को त्रुटी सुधार एवं क्रियान्वयन करवाने हेतु आवेदन दिनांक 25/10/2021 उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि ग्राम कामदेव कुरूषपाल के ग्राम सभा द्वारा पारित संकल्प दिनांक 03/09/2020 के अनुसार हम अनुसूचित जनजाति एवं अन्य
परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं 2008 संसोधन नियम 2012 के 12 (क) (1) के तहत् सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार दावा हेतु ग्राम पंचायत नैननार के आश्रीत ग्राम कामदेव कुरूषपाल परगनाआगरवारा वि.ख.
तोकापाल जिला बस्तर के द्वारा सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार दावा हेतु दिनांक 29/10/2020 को समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा ग्राम सभा कर रकबा 379.03 हे0 भूमि को सर्व समिति से पारित कर प्रारूप ख एवं प्रारूप ग में दावा प्रस्तुत कर आपके कार्यालय में 06/11/2020 को प्रस्तुत किया गया है, लेकिन आपके कार्यालय के द्वारा सर्वसमिति से पारित रकबा 379.03 हे0 भूमि को छोड़कर क�अतः अध्यक्ष उपखण्ड स्तरिय वन समिति (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) उपखण्ड तोकापाल से निवेदन है।



कि दिनांक 25/10/2021 के आवेदन का स्मरण करते हुए कम्पाटमेंट संख्या 838 रकबा 13.261 हे0 भूमि को त्रुटी सुधार करते हुए ग्राम सभा द्वारा सर्वसमिति से पारित रकबा 379.03 हे0 भूमि को सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार हेतु क्रियान्वयन करवाते हुए जल्द से जल्द भौतिक सत्यापन करवाकर जिला स्तरिय वन समिति को भेजने की आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए। उपरोक्त सदभित पत्र आदेश के तहत आपकोस्थल निरीक्षण सौपी गई । उक्त स्थल निरीक्षण के सबंध मे दोनो ग्रामो ग्राम पंचायत नैननार आश्रित ग्राम कामदेव कुरुपाल एवं ग्राम पंचायत रायकोट-० के ग्रामवासियों "के स्थल निरीक्षण मे आपत्ति दर्ज किया जाता है। उक्त सध में ग्रामवासियो केडमॉसन्न बैठक कर लिरिक्त आपत्ति आपको प्रस्तुत करते है।

Post a Comment

0 Comments