जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी में दिखी विकास, संस्कृति की झलक

जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी में दिखी विकास, संस्कृति की झलक

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  राज्योत्सव के अवसर पर आसना स्थित बादल एकेडमी परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले में संचालित विकास कार्यों के साथ ही यहां की संस्कृति और पर्यटन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। 



इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विभाग द्वारा संचालित विकास कार्यों की झलक और यहां की संस्कृति का प्रदर्शन किया गया, जिसे बहुत अधिक सराहना मिली। इसके साथ ही यहां छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से संचालित विकास कार्यों पर आधारित पत्रिका, लिफलेट आदि वितरित किए गए।




इसके साथ ही यहां स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी महाविद्यालय, कृषि विभाग, मछलीपालन विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आदिम जाति कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, खनिज विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रदर्शन स्टाॅलों में किया गया। इस प्रदर्शनी की सराहना आगंतुकों द्वारा की गई।




राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाल में स्थानीय महिला स्वसहायता समूह द्वारा विक्रय हेतु तैयार किए जा रहे बड़ा, चीला आदि व्यंजनों तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के स्टाॅल में रागी माल्ट और रागी केक का स्वाद भी लिया।



राजस्व विभाग द्वारा इस अवसर पर जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सहित राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत सहायता राशि, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 30 सामुदायिक वन अधिकार पत्र एवं नर्तक दलों को दस-दस हजार रुपए की सहायता राशि, वन विभाग द्वारा लघु वनोपज संग्रहण और प्रसंस्करण की कमीशन राशि के तौर पर दो समूहों को 1 लाख 97 हजार 466 रुपए तथा शहीद महेन्द्र कर्मा बीमा योजना के तहत तीन हितग्राहियों को 6 लाख रुपए, समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए सहित अन्य योजनाओं के तहत हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments