बटन दार चाकू लेकर घुमने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट की कार्यवाही-टीआई, एमन साहू

बटन दार चाकू लेकर घुमने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट की कार्यवाही-टीआई, एमन साहू

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार  अपराध नियंत्रण हेतु संध्या पेट्रोलिंग की जा रही है।



पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि अनुपमा चौक में एक व्यक्ति बटन दार चाकू पकड़ा है, कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र सिंह वीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चण्हाण के नेतृत्व में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली व निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी बोधघाट उपनिरीक्षक बी पी जोशी, अमित सिदार हमराह आरक्षक रवि सरदार को सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुँचे। 



टीम द्वारा  मुखबीर के बताये अनुसार अनुपमा चौक में एक व्यक्ति बटन दार चाकू पकड़ा मिला जिसे पकड़ कर पुछताछ करने पर अपना नाम रोहित नागे पिता एकदंत नागे उम्र 32 वर्ष पावर हाउस चौक  जगदलपुर का रहने वाला बताया। जिसके पास से एक लोहे का बना बटन दार चाक़ू मिला। 



आरोपी द्वारा अवैध रूप से चाकू रखना पाये जाने पर उक्त चाकू को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया व आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 
नाम आरोपीः-रोहित नागे पिता एकदत नागे उम्र 32 पवार हाउस चौक जगदलपुर
बरामदः- एक बटन दार चाकू

मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:
निरीक्षक एमन साहू , उप निरीक्षक, बी पी जोशी ,अमित सिदार ,प्रमोद ठाकुर आरक्षक रुपेश ,रवि सरदार

Post a Comment

0 Comments