जगदलपुरः नोएंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश से दलपत सागर मार्ग हो रहा क्षतिग्रस्त

जगदलपुरः नोएंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश से दलपत सागर मार्ग हो रहा क्षतिग्रस्त

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दलपत सागर सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन व नगर पालिक निगम जगदलपुर के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं, किंतु दलपत सागर मार्ग पर रेत, गिट्टी से भरे हुए भारी वाहनों का इस मार्ग से आना-जाने से सड़क पर अभी से दरारे व जगह-जगह गड्ढे होने लगे हैं।












शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 9:00 से रात्रि 9:00 बजे तक वर्जित हैं। गैरेज गाड़ियों के लिए 2:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रवेश करने की छूट हैं। "



इसके बावजूद भी लोकल वाहनों द्वारा  रेत,गिट्टी का परिवहन कार्य पीजी कालेज के पीछे से होते हुए, विवेकानन्द आश्रम दलपत सागर मार्ग से शहर में प्रवेश कर अपना कार्य कर रहे हैं।



इस मार्ग पर खनिज विभाग व जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित क्यों नहीं हैं ?



शासन के द्वारा लाखों रुपये खर्च निर्माण कार्य करवाया जाता हैं ऐसे में इस मार्ग पर माल वाहक वाहनों के आवागमन से सड़क पर गड्ढे व दरारे पडने लगें हैं।




इस मार्ग पर ना तो बैरिकेट लगाया गया हैं और ना ही भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगा हुआ हैं।

Post a Comment

0 Comments