दूध, अण्डा, ऊन एवं मॉस के उत्पादन के आंकलन के लिए जिलों में चयनित ग्रामों एवं शहरी वार्डो में सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । भारत शासन द्वारा एकीकृत न्यायदर्श सर्वेक्षण कार्यक्रम अंतर्गत राज्य में दूध, अण्डा, ऊन एवं मॉस के उत्पादन के आंकलन के लिए जिलों में चयनित ग्रामों एवं शहरी वार्डो में सर्वेक्षण कार्य किया जाता है, इस हेतु वर्ष 2021-22 में उक्त सर्वेक्षण कार्य भारत सरकार के निर्देशानुसार eLISS ऐप सॉफ्टवेयर के माध्यम से कराया जाना है।
संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, जगदलपुर (सांख्यिकी शाखा) द्वारा 27 नवम्बर को शहर के एक हॉटल में प्रशिक्षण दिया गया। ऐप की जानकारी एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण की ट्रेनिंग पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ पीयूष जैन द्वारा बस्तर संभाग के समस्त जिलों से आये हुए अधिकारी/कर्मचारियों को ट्रेनिंग सफलतापूर्वक दी गई।
साथ ही एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण eLISS ऐप में ऑनलाईन सर्वेक्षण कार्यकर डाटा एंट्री का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
0 Comments