हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं चंदन कश्यप ने अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव में लगे स्टॉलों का किया अवलोकन

हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं चंदन कश्यप ने अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव में लगे स्टॉलों का किया अवलोकन

छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ष्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल के अलावा कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, बांसशिल्प प्रबंधक आर.आर. भगत ने आज अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव में देश के विभिन्न प्रदेशों की स्थानीय कलाकृतियों की प्रदर्शनी हेतु लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया। 



इस अवसर पर अतिथियों ने कलाकारों की कलाकृतियों को देखा और उसकी सराहना की। विधायक चंदन कश्यप ने कलाकारों से उनकी द्वारा तैयार की गयी सामग्री की कीमत, तैयार करने में लगने वाले समय, विक्रय हेतु बाजार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें प्रोत्साहित किया।



इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, पार्शदगण, श्रीमती राखी राणा, विजय सलाम, क्षेत्र के जनप्रतिनिधी संजय राय, रवि देवांगन, रघु मानिकपुरी, राजेश दीवान के अलावा मीडिया प्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments