पलारी पहुंचते ही थाने का कायाकल्प करने में जुटे टीआई प्रमोद सिंह, जप्त कबाड़ी वाहनों को लगाया ठिकाने,थाना परिसर में तार घेरा, वृक्षारोपण सहित सौंदर्यीकरण शुरू।

पलारी पहुंचते ही थाने का कायाकल्प करने में जुटे टीआई प्रमोद सिंह, जप्त कबाड़ी वाहनों को लगाया ठिकाने,थाना परिसर में तार घेरा, वृक्षारोपण सहित सौंदर्यीकरण शुरू।


छत्तीसगढ़ ( बलौदाबाजार-पलारी ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस थाना परिसर का कायाकल्प करने में लगा हुआ है पलारी टीआई प्रमोद सिंह थाना परिसर में जप्त कबाड़ गाड़ियों को व्यवस्थित तरीके से रखने के अलावा पूरे परिसर को तार फेंसिंग कर वृक्षारोपण व वृक्षों के पास चबूतरा निर्माण कर उसे सुंदर बनाने में लगा हुआ है ज्ञात हो कि पलारी के प्रमोद सिंह के आते हैं उसके कड़क स्वभाव के कारण अपराधियों में काफी दहशत है वही बाइकर्स और हीरोपंती करने वालों मे भी पुलिस का भय बना हुआ है। 



वहीं पुलिस थाना जाने वाले लोगों का थाना परिसर की सुंदरता अब कायाकल्प को देख पुलिस के कार्यों की प्रशंसा करने से नहीं चूक रहे हैं नगर के किसान झड़ीराम कन्नौजे मनोज वर्मा लोकेश कनोजे सत्येंद्र सारथी पिंटू वर्मा राकेश वर्मा जगदीश साहू चंचला चौबे आदि लोगों ने पलारी पुलिस की कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में पलारी अंचल में जो पुलिस कि कार्यप्रणाली है काफी बेहतर है आज के पुलिस से अपराधिय में दहशत व आम लोगों में सुकून है नगर के लोगों ने कहा पहले अपराधियों का अंचल में बोलबाला था वहीं देर रात तक बाइकर्स तेज रफ्तार गाड़ियां चलाकर लोगों के साथ खिलवाड़ करते थे नाम को पुलिस का भय था और नहीं किसी और का राज पुलिस थाना के थाना प्रभारी प्रमोद सिंह के आने से ऐसे मनचलों और अपराधियों में पुलिस का खौफ है। 



जिससे आम जनता सुकून से जी रहे हैं वही थाना परिसर का कायाकल्प करते हुए पूरे परिसर को घेराव करते हुए थाना प्रभारी ने जन सहयोग से तार फर्निशिंग और बेहद वृक्षारोपणो का कार्य कर रहा है वही थाना परिसर में लगे पुराने पेड़ों को सौंदर्यीकरण करने उनके चारों तरफ इट का घेरा डाल कर उसे लोगों के बैठने के लिए बनाया जा रहा है वही थाने का पुराना बंद पड़े रास्ते को भी सुंदर बनाने का काम किया गया है थाना प्रभारी द्वारा थाना परिसर में बंद पड़े जप्त कबाड़ी वाहनों को व्यवस्थित ढंग से रखते हुए थाना के पीछे हाइड्रा मशीन और जेसीबी की मदद से उठाकर रखवाया।



वह टीआई प्रमोद सिंह ने बताया पुलिस थाना परिसर में अनावश्यक जब तक गाड़ियां अव्यवस्थित तरीके से रखा गया था जिससे थाने की सुंदरता खराब हो रही थी और बेवजह परिसर को जाम कर रहा था जिसे हटाकर व्यवस्थित तरीके से रखा गया है अब खाली जगहों पर फलदार वृक्ष आम लोगों के लिए लगाया जाएगा जिससे कोई भी व्यक्ति यहां कर फल तोड़कर खा सकता है उन्होंने बताया कि पूरे परिसर में उसने जन सहयोग से तार फेंसिंग का कार्य वृक्षारोपण का काम कर रहे हैं जिसके तहत करीब 70 से 80 नीम के बड़े पौधे लगाया जा चुका है और आगे भी या काम जारी रहेगा।

पलारी फोटो थाना परिसर का कायाकल्प कराते टी आई व वाहनों को व्यवस्थित कराते हुए ।

Post a Comment

0 Comments