सहकारिता से गांव गरीब व किसान का उत्थान संभव

सहकारिता से गांव गरीब व किसान का उत्थान संभव


68 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का कार्यक्रम कोंडागांव के बनियागांव में आयोजित

छत्तीसगढ़ ( कोंडागाँव ) ओम प्रकाश सिंह ।  भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, नई दिल्ली से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बनियागांव में बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर द्वारा “युवा, महिला एवं कमजोर वर्ग के लिए सहकारिता” विषय पर कार्यक्रम मनोहर दत्त तिवारी मानसेवी  सदस्य, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं नरसिंह राव उपाध्यक्ष बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर की अध्यक्षता तथा राधेश्याम दीवान वरिष्ठ कृषक व सहकारी नेतृत्व के विशेष आतिथ्य में संपन्न किया गया।




कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोहर दत्त तिवारी द्वारा सहकारिता को ही ऐसा माध्यम माना जिससे गांव, गरीब व किसान का उत्थान संभव है। अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए नरसिंह राव द्वारा सहकारिताओं के सहयोग से युवा, महिला एवं कमजोर वर्ग का विकास संभव बताते हुए युवाओं से आह्वान किया गया कि कौशल विकास की सहकारी समितियां बनाकर रोजगार का सृजन करें जिससे स्वयं की बेरोजगारी दूर कर दूसरे के लिए रोजगार पैदा किया जा सके। 



कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के जिला सहकारी प्रशिक्षक विवेक पांडे द्वारा किया गया तथा आभार सी के दिवेदी प्रबंधक बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर द्वारा माना गया।  कार्यक्रम के दौरान सचिन उपाध्याय, बंटू पांडे के साथ-साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सुपरवाइजर सेठिया वह बनिया गांव पंचायत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, कृषक व सहकारी बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के संजय यादव एवं  भालचंद मंडन का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments