खाताधारको द्वारा जमा राशि, खाते में जमा ना कर स्वंय उपयोग करने वाले कैशियर पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-सीएसपी, हेमसागर सिदार ।

खाताधारको द्वारा जमा राशि, खाते में जमा ना कर स्वंय उपयोग करने वाले कैशियर पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-सीएसपी, हेमसागर सिदार ।

मामला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नगरनार का।

आहरण पर्ची भरकर स्वंय कैशियर द्वारा किया जाता था राशि आहरण।

खातों में जमा के नाम पर प्राप्त राशि खातों में जमा ना कर स्वंय करता था उपयोंग।


कुल _65,00,000_ /- रूपये से अधिक के धोखाधड़ी का मामला।


नाम आरोपी:-
विशलावत आकाश पिता विशलावत क्षत्रिय उम्र 29 वर्ष, निवासी कोतापल्ली थाना मदुर, जिला मेहबुब नगर (तेलंगाना)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । ग्रामीण बैंक के खाताधारकों के द्वारा अपने खातों में जमा किये गए पैंसे को संबंधित खातों में जमा ना कर व्यक्तिगत उपयोग करने वाले बैंक कैशियर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि मामले के प्रार्थी संकेत सुमन गुप्ता ब्रान्च मैनेजर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नगरनार के द्वारा लिखित आवेदन थाना नगरनार में प्रस्तुत किया गया था। 



कि बैंक के कैशियर विशलावत आकाश के द्वारा वर्ष 2021 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाताधाारकों के द्वारा अपने खातों में जमा किये गये राशियों को संबंधित खातों में ना डाल कर व्यक्तिगत रूप से उपयोग किया गया है एवं _65,00,000_ /-से अधिक का धोखाधडी करना बताया गया था। जिस पर थाना नगरनार में आरोपी विशलावत आकाश के विरूद्ध धारा 420, 409, 467, 468, 471 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में विवेचना किया जा रहा था। दौरान अनुसंधान के आरोपी की उपस्थिति हैदराबाद क्षेत्र में पाये जाने से थाना प्रभारी नगरनार शिव शंकर गंेदले के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम कार्यवाही हेतु टीम तेलंगाना की ओर रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा 1 संदिग्ध व्यक्ति को विशलावत आकाश के रूप में पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम विशलावत आकाश होना एवं 2021 में नगरनार ग्रामीण बैंक में कैशियर के रूप में पदस्थ था। जो खाताधारकों से जमा राशि को प्राप्त करता था एवं खाताधारकों को जमा राशि की रसीद भी देता था। किन्तु राशि संबंधित खातों में ना डालकर व्यक्तिगत उपयोग करना एवं कई खाताधारकों के खाते से स्वंय के द्वारा आहरण फार्म भरकर राशि आहरित करना स्वीकार किया है। 



मामलें में आरोपी विशलावत आकाश के कब्जे से पेन कार्ड, 2 ए.टी.एम. कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल आदि सामान जप्त किया गया है। आरोपी विशलावत आकाश को थाना नगरनार के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवशंकर गंेदले
सहा. उप निरीक्षक - सुधराम नेताम
प्र.आर. - अहिलेश नाग, श्याम चन्द्राकर

Post a Comment

0 Comments