किडनी रोग से पीड़ित युवक को मिली ५ लाख की आर्थिक सहायता- रेखचंद जैन

किडनी रोग से पीड़ित युवक को मिली ५ लाख की आर्थिक सहायता- रेखचंद जैन

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से किडनी की गंभीर बिमारी से जूझ रहे शहर के शहीद गुंडाधूर वार्ड निवासी युवक बी देवकृष्ण पिता बी वेंकट राव जो की गंभीर किडनी की बिमारी से जूझ रहे हैं उन्हें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान मद से ५ लाख रुपए प्रदान की गई।



विदित हो की शहर के शहीद वीर गुंडाधूर वार्ड निवासी बी देवकृष्ण पिता बी वेंकट राव विगत एक वर्ष से किडनी की गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं तथा इलाज हेतु आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थे जिस पर आज बी देवकृष्ण के पिता को पांच लाख रुपए का चेक सौंपा गया।

इस अवसर पर शहीद वीर गुंडाधूर वार्ड के बी देवकृष्ण के पिता बी वेंकट राव ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार  का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस सरकार की संवेदनशीलता के कारण अब वे अपने पुत्र का उचित इलाज करवा सकते हैं इस संवेदनशीलता पर वे और उनका पूरा परिवार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में संबल प्रदान की है।

इस अवसर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्तार अली हेमू उपाध्याय, एम वेंकट राव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments