आसना में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही-टीआई, एमन साहू
3 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
आरोपियों के कब्जे से 12,000/- रूपये नगदी बरामद
मौके से ताश के पत्ते बरामद
1. विनय कुमार साह पिता विजय कुमार का निवासी रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर
2. हेमंत कवि पिता स्वर्गीय जनार्दन कवि निवासी पुराना पारा आसना जगदलपुर जिला बस्तर
3. शैलेंद्र बघेल पिता महेंद्र बघेल निवासी आसना डोंगरीपारा जगदलपुर जिला बस्तर
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर पुलिस को नयापारा में मकान में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 3 जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता हासिल हुई है। ज्ञात हो थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ जुआड़ी आसना में ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।
सूचना पर " वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ,ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू " के नेतृत्व में टीम तैयार कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम विनय कुमार साहा, हेमंत कवि एवं शैलेंद्र बघेल बताएं एवं पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा रुपये -पैसे का दाम लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किया गया है उक्त 3 आरोपियों के विरूद्व सार्वजनिक जूआ एक्ट धारा 13 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
0 Comments