जगदलपुरः महारानी अस्पताल में प्रारंभ हुआ हमर लैब

जगदलपुरः महारानी अस्पताल में प्रारंभ हुआ हमर लैब

इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब में मिलेगी 114 प्रकार के जांच की सुविधा

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने महारानी अस्पताल में सोमवार को हमर लैब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर रजत बंसल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ संजय प्रसाद सहित जनप्रतिनिधिगण एवं महारानी अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ संजय प्रसाद ने बताया कि हमर लैब एक इन्टीग्रेटेड हेल्थ लैब होगी, जहाँ जॉच से संबंधित समस्त संसाधनों का उपयोग एक स्थान पर करते हुये गुणवत्तापूर्ण जांच सेवाएं मरीजों को उपलब्ध करायी जाएगी।



हमर लैब में क्लीनिकल पैथालाॅजी, हिमेटोलाॅजी, सीरोलाॅजी, बायोकेमेस्ट्री एवं माईक्रोबायोलाॅजी अंतर्गत 114 विभिन्न प्रकार की जांच सेवाएं मरीजों को उपलब्ध करायी जाएंगी। वर्तमान में हेमेटोलॉजी और क्लीनिकल पैथालाॅजी की 13-13 जाँच, बायोकेमेस्ट्री की 42 जांच, सीरोलाॅजी की 8 जांच और माईक्रोबायोलाॅजी की 2 जांच सुविधाएं हमर लैब में दी जा रही है। शेष 36 जांच सुविधाएं भी यहां शीघ्र प्रारंभ की जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments