संसदीय सचिव रेखचंद जैन उदयगामी सूर्य की आराधना में शामिल होकर छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी

संसदीय सचिव रेखचंद जैन उदयगामी सूर्य की आराधना में शामिल होकर छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी

सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा में शामिल हो भगवान दिनकर से छत्तीसगढ़ समेत बस्तर के सुख समृद्धि शांति की कामना की

प्रात: चार बजे से ही शहर के विभिन्न छठ पूजा घाटों पर व्रतियों का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे संसदीय सचिव

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन आज छठ पूजा के अंतिम दिन शहर के दलपत सागर,गंगा मुण्डा छठ पूजा घाटों पर पहुंच कर सूर्य उपासना के महापर्व में शामिल हुए एवं व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी समाज के लोगों से मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की प्रकृति एवं सूर्य उपासना का यह महान पर्व हमें सिखाता है की जो अस्त होता है वह निश्चित ही उदय होगा यह हमारी महान सनातन संस्कृति एवं परंपरा है की जहां सारा विश्व पहले उदय होने वाले सूर्य की पूजा करता है वहीं हमारी संस्कृति पहले अस्तगामी सूर्य की पूजा करती है क्योंकि यह हमारा दृढ़ विश्वास है की रात चाहे कितनी भी काली और घनी हो सुबह का सूरज हम सभी के जीवन को रौशनी से भरने के लिए उदय होगा ही,छठ पूजा हमें प्रकृति की पूजा एवं प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश भी देता है हम सभी को अपनी नदियों तालाबों और वातावरण को शुद्ध और पवित्र रखना है यह संकल्प हमें छठ पूजा से लेनी चाहिए।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू, पार्षद राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, ललिता राव, कोमल सेना,सुभम यदु,स्वेता बघेल , सुरेन्द्र झा, अमर, महामंत्री अनवर खान,हेमु उपाध्याय, सुशील मौर्य, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, एम वेंकट राव, हरिशंकर सिंह,संजय राय, संदीप दास, महेश द्विवेदी,रोजविन दास समेत कांग्रेस के नेता एवं विभिन्न समाजों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments