बिलासपुर: वाहन क्रमांक CG 18 K 8682 से डीजल चोरी करते हुये चोरों की तस्वीर (CCTV ) में कैद
इंडियन ऑयल सिद्धार्थ पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप के मालिक का नंबर तक नहीं दिया,गूगल पर जो मोबाईल नंबर अंकित है बंद होना संदेहास्पद लगता हैं
" 🚍 वाहन मालिक हो जाओ सावधान 🚍 "
सीपत रोड़ " LAGRA " में इंडियन ऑयल सिद्धार्थ पेट्रोल पंप पर बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की घटना
चोर बोलेरो गाड़ी में आये थे 150 लीटर डीजल चोरी कर ले गये
छत्तीसगढ़ ( बिलासपुर-सीपत ) ओम प्रकाश सिंह । वाहन क्रमांक " CG 18 K 8682 " का डीजल चोरी करते हुये चोरों की तस्वीर ( CCTV ) फुटेज में कैद हुआ। वाहन भिलाई से सीमेंट लेकर कोरबा जा रहा था।
"🚍 वाहन मालिक हो जाओ सावधान 🚍 "
घटना दिनांक 27/11/2021 की प्रातः 4:00 बजे से 5:00 बजे के आस-पास की हैं। ड्राईवर भिलाई से सीमेंट लोडकर कोरबा के लिए निकला और बिलासपुर से आगे सीपत रोड़ ( LAGRA ) में इंडियन ऑयल सिद्धार्थ पेट्रोल पंप पर जो कि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर एरिया में हैं।
अपनी वाहन को खड़ी कर गाड़ी में सो गया। सुबह के 4:00 से 5:00 बजे के बीच एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कुछ युवक आयें और डीजल टैंक का ताला तोड़ कर लगभग 150 लीटर डीजल चोरी कर अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए।
वाहन मालिक आनंद सिंह चौहान,जगदलपुर निवासी ने बताया कि मेरी गाड़ी यहां से लोड लेकर रायपुर गई हुई थी। वहां से भिलाई जाकर सीमेंट लोड कर कोरबा जा रहा था इसी बीच बिलासपुर के आगे सीपत रोड़ ( LAGRA ) में इंडियन ऑयल सिद्धार्थ पेट्रोल पंप पर चोरों डीजल चोरी कर ले गये।
" गूगल पर जो मोबाईल नंबर अंकित है वो लगातार बन्द बता रहा हैं "
0 Comments