आईटीबीपी 10 आदिवासी युवाओं को भेजेगी भ्रमण पर

आईटीबीपी 10 आदिवासी युवाओं को भेजेगी भ्रमण पर

छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  नेहरू युवा केन्द्र, एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार जिला कांकेर के तत्वाधान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 53वीं वाहिनी द्वारा 13वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अर्न्तगत वाहिनी कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले दूर-दराज के नक्सल प्रभावित गाँवों के 10 आदिवासी युवाओ जिनमें से 5 युवतियों एवं 5 युवकों को हैदराबाद (तेलगांना) भ्रमण करने हेतु चयनित किया गया। इस दल के लिये चयनित युवाओं को 53वी वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के संरक्षण में 3 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक हैदराबाद में भ्रमण करवाया जाना है।

 

प्रस्थान होने से पूर्व दिनांक 31-12-21 को सामरिक मुख्यालय जेलवाडी में पंकज कुमार वर्मा, सेनानी, 53वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा भ्रमण दल को सम्बोधित किया गया। सेनानी द्वारा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई तथा भ्रमण के दौरान स्वयं की सुरक्षा, मौसम के अनुसार वस्त्रादि साथ ले जाने हेतु बताया गया।
सेनानी 53वी वाहिनी द्वारा इन युवाओं को भ्रमण के दौरान विभिन्न किया-कलापों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को देश के एक प्रान्त से दूसरे प्रान्त में भ्रमण करवा कर देश की विभिन्न संस्कृतियों, रीति रिवाजों एवं परम्पराओं से परिचय करवाना है, जिससे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया जा सके। इस मौके पर डा० अश्वनी कुमार उप सेनानी एवं डा० तरुण राणा, उप सेनानी (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) 53वीं वाहिनी तथा भगवान दास, अध्यापक, चण्डक स्वामी आत्माराम कालेज नारायणपुर भी उपस्थित थे। मा०ति०सी० पुलिस स्कार्ट के नेतृत्व में यह दल 01 जनवरी 2022 को हैदराबाद के लिये प्रस्थान होगा।

Post a Comment

0 Comments