दन्तेवाड़ा: भांसी और कमालूर के बीच लौह अयस्क से भरे मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतरे,रेल परिचालन हुआ बाधित

दन्तेवाड़ा: भांसी और कमालूर के बीच   लौह अयस्क से भरे मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतरे,रेल परिचालन हुआ बाधित

रेलवे और एनडीपीएस को करोड़ों का नुकसान

रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और डीआरजी के जवान मौके पर जुटे

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । किरंदुल से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्नम जा रही मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। कई डिब्बे आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा के भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमालूर में आज सुबह लगभग 4:00 बजे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं।



भांसी और कमालूर के बीच किलोमीटर 421पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई "



पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की हैं कि यह घटना आज सुबह लगभग 4:00 बजे के आस-पास हुई जिससे किरंदुल विशाखापट्नम रेलवे मार्ग बाधित हुआ घटनास्थल के लिए DRG, RPF और रेलवे के अधिकारी रवाना किये गये हैं। 



 बाधित हुये रेलमार्ग को सुचारू रूप से परिचालन करने हेतु रेलवे कर्मचारी घटनास्थल पर मार्ग को दुरूस्त करने के कार्य में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments