विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गुरु गोविंद सिंह वार्ड में 34 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गुरु गोविंद सिंह वार्ड में 34 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज शहर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 36 में 34 लाख 13 हजार रुपए की लागत से बी टी रोड रिनिवल कार्य एवं आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।



विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने एल आई सी मेन रोड से पुष्प विला तक बी टी रोड रिनिवल कार्य लागत 13 लाख 21 हजार रुपए, प्रिया मेडिकल से एम पी श्रीवास्तव घर तक बी टी रोड रिनिवल कार्य लागत 9 लाख 35 हजार रुपए एवं 4 स्थानों पर आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य लागत 11 लाख 57 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप नगर के हर वार्ड में विकास कार्य को तेज किया जा रहा है लगातार पुल पुलिया नाली रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है "गढबो नवा छत्तीसगढ़" की तर्ज पर "गढबो नवा जगदलपुर" की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है हमारी सरकार में शहर विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में जब पूरे देश में विकास कार्य रुक गई थी तब भी हमारे प्रदेश में विकास कार्य लगातार जारी रही है।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू पार्षद बलराम यादव,सूर्या पाणी सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments